A canal bridge in West Bengal's Siliguri district collapsed today.After Majherhat Flyover, another small bridge collapses in Fansidaoa, Siliguri. One truck caught in the accident. Driver injured. DMG and Fire and Emergency services mobiles for rescue operation.
पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग जिले के सिलीगुड़ी के पास शुक्रवार सुबह एक पुल ढह गया। इस हादसे में एक ट्रक ड्राइवर घायल हो गया है। राज्य के मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रक पुल पार कर रहा था, वह ट्रक अब भी पुल के टूटे हिस्से से लटक रहा है।